लाकडाउन के दौरान बेच रहे थे गुटखा पान मसाला,एसडीएम ने मारा छापा


       कुशीनगर:एसडीएम रामकेश यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने ओंकार वाटिका कालोनी में एक दुकान व आवास पर छापेमारी कर 58 हजार रुपये का प्रतिबंधित गुटखा करीब बरामद किया। इसके बाद दुकानदार के खिलाफ पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी है। 
मुखबिर से एसडीएम को सूचना मिली थी कि नगर के ओंकार वाटिका कालोनी में एक दुकान व घर से प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री बड़े पैमाने पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है। इस पर एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व पुलिस टीम के साथ दुकान व आवास पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में आठ प्रकार का गुटखा व तम्बाकू बरामद किया। 
छापेमारी के समय नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र का एक व्यक्ति भी गुटखा आदि खरीदने पहुंचा था। एसडीएम के पूछने पर बताया कि यहां से गुटखा ले जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया जाता है। छापेमारी के बाद अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व एसडीएम पडरौना के संयुक्त हस्ताक्षर से पडरौना कोतवाली में यादव पान भंडार के प्रोप्राइटर राम रक्षा यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिये तहरीर सौंपी है। पडरौना कोतवाली के इंसपेक्टर पवन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।


Popular posts
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टर आइ बी विश्वकर्मा एडिशनल सी एम ओ तथा डॉक्टर संदीप पाटिल एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ ने उपस्थित सारी मेडिकल हेल्थ सुविधाओं को जांचा
Image
कोरोना के लक्षण दिखने से तीन दिन पहले ही संक्रमण फैला सकते हैं मरीज: अध्ययन
नजीबाबाद थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने थाने पर मीटिंग का किया आयोजन ओर दिए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश
भारत को कब्रिस्तान बनाने की चाह रखने वाले साद की जगह जेल ही है ?: आर. के. सिन्हा
Image
हरिद्वार-काशी-मथुरा-अयोध्या-उज्जैन में क्या कर रहे थे तबलीगी ? : आर.के. सिन्हा
Image