गोरखपुर। पड़ोसी जनपदों से कोरोना के संक्रमण जिले तक न आए इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने जनपद से सटे सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया है। यहां पुलिस के जवान एवं एक एक डॉक्टर तैनात कर दिए गए हैं। ऐसे में यहां सन्नाटा पसर गया है और बाहर से आने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है । आदेश की अनदेखी करने पर बाहर से आने वाले 100 से अधिक वाहनों का चालान जबकि 50 से अधिक वाहनों को सीज किया गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर निकलने वालों के प्रति सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सब्जियों, दवाइयों और राशन जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
पड़ोसी जनपदों से कोरोना के संक्रमण जिले तक न आए इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने जनपद को किया सील