*एसपी ट्रैफिक ने आपने मातहतों को दिया उपहार*
*चिलचिलाती धूप से बचने के लिए एसपी ट्रैफिक में होमगार्डों को दिया गमछा और थरमस*
गोरखपुर । एसपी ट्रैफीक आदित्य प्रकाश वर्मा अपने कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं प्रतिदिन नए-नए प्रयोग के जरिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं ऐसे में पीआरडी के होमगार्डों को उन्होंने मास्क भी दिया। अप्रैल माह में बढ़ते तापमान के दौरान चौराहे पर खड़े होमगार्ड के जवानों को एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने गमछा थरमस दिया। मास्क गंदा होने पर वह गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और प्यास लगने पर थरमस में रखे पानी को पीकर अपनी ड्यूटी को निभाएंगे । रविवार को शाम को एसपी ट्रैफिक चौराहे पर खड़े होमगार्ड के जवानों को गमछा व थरमस वितरित किया । एसपी ट्रैफिक द्वारा अपने मातहतों का ध्यान देने पर होमगार्ड के जवानों ने उनकी प्रशंसा। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान एसपी ट्रैफिक जहां गरीब बेसहारा दिहाड़ी मजदूर बेजुबान जानवरों को भोजन वितरित किया । तो वहीं उन्होंने अपने यातायात पुलिस के जवानों होमगार्ड को भी भोजन वितरित किया। सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का भी उन्होंने लोगों से सख्ती के साथ पालन कराया जो लोग मास्क लगाकर चल रहे थे ऐसे लोगों का मुंह मीठा कर उनका उत्साहवर्धन किया । एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि तापमान बढ़ रहा है और चिलचिलाती धूप में चौराहे पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाले पीआरडी के होमगार्ड के जवान भी यातायात पुलिस के अभिन्न अंग है ऐसे में उन्हें गमछा और थरमस वितरित किया गया है यह समाज के उन लोगों की सहयोग से संभव हो पाया है जो मदद के लिए आगे आते है। एसपी ट्रैफिक ने यातायात कार्यालय, काली मंदिर ,कचहरी चौराहा, बैंक रोड आदि स्थानों पर तैनात पीआरडी के होमगार्ड के जवानों को गमछा और थरमस वितरित किया। ऐसे सैकड़ों होमगार्डो के जवान गमछा व थरमस पाकर काफी खुश हुए । उन्हें यह सम्मान उनके अधिकारी के द्वारा मिल रहा है। जिससे उनके कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर टीआई अख्तियार अहमद अंसारी जेपी सिंह यादव सुनील कुमार सिन्हाल विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।